उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी संभाग में सघन चेकिंग, कई वाहन फिटनेस व परमिट नियमों में फेल

Spread the love

हल्द्वानी संभाग में सघन चेकिंग, कई वाहन फिटनेस व परमिट नियमों में फेल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 12 अगस्त 2025।
परिवहन विभाग ने मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 112 वाहनों के चालान किए और 6 वाहनों को सीज कर दिया। सीज किए गए वाहनों में 3 बस, 2 ऑटो और 1 ई-रिक्शा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 2 चोर दबोचे, 3 बाइक बरामद"

अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्य और अपराजिता पांडे सहित निरीक्षक नंदन रावत, रामचंद्र पवार और गिरीश कांडपाल ने किया। हल्द्वानी, कालाढूंगी, नैनीताल और बरेली मार्ग पर बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो, मोटरसाइकिल और कारों की चेकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट, छह जिलों में भारी बारिश का खतरा।

कार्यवाही में कर, फिटनेस, परमिट, टैक्स, हेलमेट, ओवरलोडिंग, यांत्रिक खराबी, परमिट शर्तों का उल्लंघन, चालक यूनिफॉर्म, सीट बेल्ट और ओवरस्पीड जैसे मामलों में चालान किए गए। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अजय गुप्ता के साथ संयुक्त चेकिंग में 3 बसें सीज और 3 वाहनों की फिटनेस निलंबित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शहरी पेयजल में रेडियोधर्मिता पर शोध के लिए मिला पीएचडी सम्मान।

रामनगर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रिशु तिवारी के नेतृत्व में 22 वाहनों के चालान किए गए। अभियान में परिवहन सहायक निरीक्षक अनिल कार्की, अरविंद, चंदन ढैला और मोहम्मद दानिश भी शामिल रहे।

— डॉ. गुरदेव सिंह
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), हल्द्वानी संभाग