उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी: बस और स्कूटी की टक्कर में युवती की मौत, साथी गंभीर घायल।

Spread the love

हल्द्वानी: बस और स्कूटी की टक्कर में युवती की मौत, साथी गंभीर घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी। रामपुर रोड पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बिहारी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 9:45 बजे हुई, जब रोडवेज बस (UK 07 PA 5115) और स्कूटी (UK 04T 3323) के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट

 

 

 

 

स्कूटी पर सवार भावना जोशी (निवासी मानपुर पश्चिम) और आंचल सिंह (निवासी देवलचौड़ खाम) गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान भावना जोशी ने दम तोड़ दिया। वहीं, आंचल सिंह का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा एक्शन — शीर्ष प्रशासनिक पदों पर हुआ फेरबदल, कई अधिकारी नई तैनाती पर”

 

 

 

 

पुलिस ने बस और स्कूटी को कब्जे में लेकर चौकी में सुरक्षित रख लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि कोतवाल राजेश यादव ने की है।

 

 

 

 

शनिवार को भी हुआ था बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मिलेगा बल

इसके पहले शनिवार देर शाम भी रामपुर रोड पर एक और बड़ा हादसा हुआ था। देवलचौड़ से पंचायतघर की ओर जा रहे एक ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते समय सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सोनिया त्यागी, आशु त्यागी और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं।