उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर: गैस गोदाम के सामने युवक को मारी गोली, हमलावर फरार।

Spread the love

रामनगर: गैस गोदाम के सामने युवक को मारी गोली, हमलावर फरार।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर (नैनीताल)। शहर के गैस गोदाम के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाइक सवार युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर में हंगामा: बूथ पर विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक

घटना इंद्रा कॉलोनी निवासी मुकुल आर्या पुत्र गणेश राम के साथ घटी, जो बाइक से जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब आधा दर्जन युवकों ने उसे घेर लिया, जिनमें से एक ने उस पर गोली चला दी। गोली मुकुल के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। गोली लगते ही हमलावर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में पंचायत चुनाव संपन्न: 75.13% मतदान, मतपेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बयान दर्ज किए। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। घटना के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

फिलहाल, इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।