उत्तराखंड क्राइम रामनगर

अवैध खनन पर वन विभाग की सख्ती, जेसीबी को किया अभिरक्षा में जब्त

Spread the love

 अवैध खनन पर वन विभाग की सख्ती, जेसीबी को किया अभिरक्षा में जब्त

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन और उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल और रामनगर रेंज की संयुक्त टीम ने जुड़ाका क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मास्टर्स एथलीटों का कुन्नमकुलम केरल में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी।

 

 

टीम ने 19 जनवरी 2025 को गश्त के दौरान जुड़ाका क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते पकड़ा। कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर वन अभिरक्षा में ले लिया गया। फिलहाल इसे आगे की कार्रवाई के लिए वर्कशॉप परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस स्थानांतरण सूची*

 

 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन पर निगरानी बढ़ा दी गई है और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि अवैध खनन की सूचना वन विभाग को दें ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  238 मिलियन डॉलर की परियोजना के लिए जल्द होगा ऋण समझौते पर हस्ताक्षर