उत्तराखंड क्राइम रामनगर

अवैध खनन पर वन विभाग की सख्ती, जेसीबी को किया अभिरक्षा में जब्त

Spread the love

 अवैध खनन पर वन विभाग की सख्ती, जेसीबी को किया अभिरक्षा में जब्त

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन और उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल और रामनगर रेंज की संयुक्त टीम ने जुड़ाका क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन के लट्ठों के साथ पकड़ा गया आरोपी, लालकुआं पुलिस का अभियान

 

 

टीम ने 19 जनवरी 2025 को गश्त के दौरान जुड़ाका क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते पकड़ा। कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर वन अभिरक्षा में ले लिया गया। फिलहाल इसे आगे की कार्रवाई के लिए वर्कशॉप परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने स्टेडियम निर्माण और शहर में जागरूकता पर जोर दिया

 

 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन पर निगरानी बढ़ा दी गई है और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि अवैध खनन की सूचना वन विभाग को दें ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के दो युवा IPS SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा तथा प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में मिली पदोन्नति, आई0जी0 कुमायूँ ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दी शुभकामनाएं, प्रहलाद मीणा हैं 5000 फीट की ऊँचाई से 5 बार पैरा जम्प करने वाले उत्तराखंड के पहले आईपीएस, देश के टॉप 50 कप्तानों में शुमार प्रीतिप्रियदर्शिनी।