खाद्य सुरक्षा विभाग एवं संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी, मेडिकल स्टोर बंद कर भागे दुकानदार, कई स्टोर संचालकों के खिलाफ हूई कार्रवाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। शुक्रवार को रामनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर औचक छापा मार कार्रवाई प्रारम्भ की। प्रशासन कि इस कार्रवाई की से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई मेडिकल स्टोर संचालक तो अपनी दुकान का शटर गिराकर भाग गए। वहीं, कई स्टोर संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. जबकि, दो दुकानों में काफी अनियमितता मिलने पर उन्हें बंद करा दिया गया.खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर्स में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
जिससे एक्सपायरी डेट के दवा बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर मौके से भाग गए. वहीं, दो दुकानों में अनियमितता मिलने पर बंद करवा दिया गया है. जबकि, कुछ मेडिकल स्टोर्स को नोटिस दिया गया है.जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो मेडिकल स्टोरों पर काफी अनियमितताएं मिली. इसके बाद दोनों मेडिकल स्टोरों को तत्काल बंद करने का आदेश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि एक मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी डेट की दवा मिली, जिसका सैंपल ले लिया गया है।
उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल स्टोरों पर नियमों के विपरीत नशे की दवा बेची जा रही है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी ऐसे लोगों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर चुका है।
वहीं जिला अभिहित अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट और दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।जिसके तहत आज रामनगर में 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ दुकानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें नोटिस देने की कार्रवाई की गई है. विभाग इन दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो दुकान स्वामी आज दुकान बंद कर भाग गए हैं, आगे कभी भी छापेमारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएग।
छापा मार करवाई के समय तहसीलदार कुलदीप पांडे, अभय सिंह, डॉ प्रशांत कौशिक व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।