काशीपुर उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

पिता ने अपनी 5 वर्षीय पुत्री पर भारी चीज से वार कर किया घायल,  उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोडा।

Spread the love

पिता ने अपनी 5 वर्षीय पुत्री पर भारी चीज से वार कर किया घायल,  उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोडा।

 

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

काशीपुर में बीते रोज रामनगर रोड स्थित हनुमान कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्ष की पुत्री की किसी भारी चीज से वार घायल कर बच्ची ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया। परिजनों के मुताबिक हत्यारा पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वाणिज्य विभाग द्वारा गुरु दिवस व्याख्यान माला के चतुर्थ संस्करण के अंतर्गत तृतीय ऑनलाइन व्याख्यान का हुआ आयोजन।

 

 

आपको बताते चलें कि कल दोपहर हनुमान कालोनी निवासी नन्हे सिंह ने अपनी पांच वर्ष की पुत्री योगिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कल दोपहर ढाई बजे की यह घटना बताई जा रही है। घायल बच्ची को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में परिजन उपचार के लिए ले गये जहां उसकी रात में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का आतंक: पानी लेने गई बुजुर्ग महिला की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन

 

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और परिजनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि किसी बात की कहा सुनी को लेकर पिता को गुस्सा आ गया जिसके बाद पिता ने अपनी बच्ची के सिर पर किसी चीज़ से वार कर दिया। बच्ची के शव को लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की बैठक में उत्तराखंड के 100 दिवसीय टी.बी उन्मूलन अभियान पर चर्चा