उत्तराखंड क्राइम रामनगर

नशा मुक्त नैनीताल की मुहिम को सफलता, 30 नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार।

Spread the love

नशा मुक्त नैनीताल की मुहिम को सफलता, 30 नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार।


उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 30 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर, लालकुआं के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त पंकज नेगी पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नेगी, निवासी डी-क्लाश, धौलखेड़ा, शिवांचल कॉलोनी, टीपी नगर, कोतवाली हल्द्वानी, जिला नैनीताल (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 15 Buprenorphine Injection, 15 AVIL Injection (कुल 30 नशीले इंजेक्शन), 5 सिंगल यूज सिरिंज और एक बैग बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने पूंजीगत व्यय की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश: सितंबर तक 50% बजट व्यय का लक्ष्य सुनिश्चित करें

इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR संख्या 101/25, धारा 8/20 NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

गिरफ्तार पंकज नेगी ने पूछताछ में बताया कि वह यह नशीले इंजेक्शन किच्छा क्षेत्र के “चुहिया” नामक एक युवक से लेकर आया था। पुलिस अब आपूर्ति श्रृंखला की गहन जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

पुराना अपराधी है पंकज

पुलिस के अनुसार, पंकज नेगी पूर्व में भी वर्ष 2024 में स्मैक तस्करी के मामले में हल्द्वानी कोतवाली से जेल जा चुका है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर में हंगामा: बूथ पर विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:

  • उप निरीक्षक शंकर नयाल

  • कांस्टेबल गुरमेज सिंह

  • कांस्टेबल राजेश कुमार

जनपद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।