उत्तराखंड क्राइम रामनगर

एकदन्ता नर हाथी की मौत: ढेला रेंज के संयुक्त पैनल द्वारा की गई शव विच्छेदन कार्यवाही”

Spread the love

एकदन्ता नर हाथी की मौत: ढेला रेंज के संयुक्त पैनल द्वारा की गई शव विच्छेदन कार्यवाही”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

ढेला रेंज के अन्र्तगत ढेला हिल सैक्सन हल्दूखेड़ा पूर्वी बीट कक्ष सं० 9 में गश्ती दल को गश्त के दौरान दिनाँक 16.03.2024 को लगभग 11 बजे एकदन्ता नर हाथी मृत पाया गया। मृत एकदन्ता नर हाथी के सभी अंग मौके पर सुरक्षित थे। राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी एस०ओ०पी० में दिये गये निर्देशों के अनुसार शव विच्छेदन की कार्यवाही डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा डॉ० राहुल सती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, तथा डा० आयुष उनियाल वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के संयुक्त पैनल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने  बरसाती नालो   का किया निरीक्षण ।

 

 

शव विच्छेदन के उपरान्त समिति के सदस्यों श्री दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, श्री अजय कुमार ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी ढेला, श्री कुन्दन सिंह खाती, पूर्व उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य, श्री पूरनसिंह सदस्य विश्व प्रकृति निधि प्रतिनिधि तथा ढेला रेंज के स्टाफ की उपस्थिति में एन०टी०सी०ए० के मानकों के अनुरूप मृत एकदन्ता नर हाथी के शव को निस्तारित कर दिया कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।