उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

रामनगर के भवानीगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, रामनगर के भवानीगंज के पास स्थित कुष्ठ आश्रम के समीप वन निगम के खाली पड़े प्रांगण में खड़े एक कैंटर वाहन के केबिन में स्थानीय लोगों ने शव देखा। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में जिला कार्यालय  सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान विभागों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली।

 

 

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब वाहन के केबिन से शव को बाहर निकाला, तो उसकी पहचान बलविंदर सिंह (36 वर्ष), निवासी भवानीगंज, रामनगर के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की।

घटना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगाने की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नदियों में इस वर्ष खनन चुगान कार्य शुरू करने से पहले सभी सम्बंधित औपचारिकता पूरी करें। जिलाधिकारी *