उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“कार्बेट टाइगर रिजर्व: क्रिसमस पर्व और नववर्ष के मौके पर वन्यजीव सुरक्षा एवं मानव-वन्यजीव संघर्ष में कार्रवाई”

Spread the love

“कार्बेट टाइगर रिजर्व: क्रिसमस पर्व और नववर्ष के मौके पर वन्यजीव सुरक्षा एवं मानव-वन्यजीव संघर्ष में कार्रवाई”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

क्रिसमस पर्व, शीतकाल एवं नववर्ष के आगमन पर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी, सर्पदुली रेंज एवं सुरक्षा इकाई तथा रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज द्वारा किया गया गया संयुक्त फ्लैग मार्ग / अन्तर प्रभागीय गश्त

जैसा कि ज्ञात है कि वर्तमान में शीतलकाल प्रगति पर है। ऐसे में आज दिनांक 25.12.2023 को क्रिसमस पर्व के अवसर पर तथा शीतकाल एवं नववर्ष के आगमन पर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी, सर्पदुली रेंज एवं सुरक्षा इकाई तथा रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज द्वारा श्री भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी के नेतृत्व में एक संयुक्त फ्लैग मार्ग / अन्तर प्रभागीय गश्त का आयोजन किया गया। जिस हेतु वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी के नेतृत्व में बिजरानी, सर्पदुली रेंज एवं सुरक्षा इकाई, कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अधिकारी / कर्मचारी प्रातः 10:00 बजे बबलिया बैरियर में एकत्रित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  लाल किले के पास धमाके के बाद उत्तराखंड सतर्क, राज्यभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा सभी स्टाफ को पंक्तिबद्ध कराया गया तथा समस्त स्टाफ को सम्बोधित कर फ्लैग मार्च के उद्देश्य से अवगत कराते हुए शीतकाल, क्रिसमस एवं नव वर्ष आगमन को दृष्टिगत रखते हुए शीतकाल, क्रिसमस एवं नव वर्ष में होने वाली अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर/विफल करने हेतु निर्देशित किया गया गया तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु प्रेरित कर उन्हे कार्बेट टाइगर रिजर्व के अर्न्तगत वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सघन गश्त / कुम्बिंग / रात्रि एम्बुश आदि करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त समस्त स्टाफ को फ्लैग मार्च / शक्ति प्रदर्शन हेतु रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की रजत जयंती पर सीएम धामी का संदेश — 25 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख, 2047 तक विकसित उत्तराखंड का संकल्प

बबलिया बैरियर से समस्त स्टाफ सावल्दे, कानियां, गौजानी, चोरपानी, कोटद्वार रोड, लखनपुर चौक, आमडण्डा, रिंगौड़ा, राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-309 से ढिकुली, होते हुये गर्जिया क्षेत्र के भाग का सघन चैकिंग करते हुए ग्रामवासियों को जगह-जगह रूक कर स्थानीय लोगों से वन एवं वन्यजीव संरक्षण की दिशा में सहायता करने हेतु आग्रह किया गया तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल वन विभाग को सूचित करने हेतु कहा गया।

गर्जिया गेट पहुँचने पर समस्त स्टाफ को पंक्तिबद्ध कर अधोहस्ताक्षरी द्वारा सम्बोधित किया गया तथा उपस्थित समस्त स्टाफ को वन एवं वन्यजीवों के महत्व को समझाते हुए सुरक्षा में सहयोग करने हेतु अपील की गयी। स्टाफ को रेंज सीमाओं में स्थित विभिन्न ग्रामों, डेरों, खत्तों आदि में रह रहे बाहरी / संदिग्ध व्यक्तियों से सम्बन्धित इन्टैलिजेन्स प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। बाद वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा डी-ब्रीफिंग कर सभी को सम्बोधित किया तथा फ्लैग मार्च को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा शीतकाल, क्रिसमस एवं नव वर्ष पर कड़ी नजर रखने हेतु सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया। इस प्रकार वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा फ्लैग मार्च का समापन दोपहर 01:00 बजे किया गया। इस दौरान उक्त फ्लैग मार्च में भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, गोविन्द बल्लभ जोशी, उपराजिक, नवीन चन्द्र पपनै, वन दरोगा, धर्मपाल सिंह नेगी, प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी, सुदेश कुमार, वन आरक्षी, सुरक्षा ईकाई, वीरेन्द्र पाण्डे, वन दरोगा, कोसी रेंज आदि स्टाफ उपस्थित थे। तदोपरान्त सभी स्टाफ अपने-अपने गंतव्य स्थलों हेतु रवाना हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखंड की धरती पर पर्यावरण और खेल संस्कृति का संगम” – सीएम धामी

मीडिया सैल, कार्बेट टाइगर रिजर्व ।