उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में कच्ची शराब की तस्करी करने पर चोरगलिया पुलिस ने 01 तस्कर को किया गिरफ्तार, 200 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद।

Spread the love

*मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में कच्ची शराब की तस्करी करने पर चोरगलिया पुलिस ने 01 तस्कर को किया गिरफ्तार, 200 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशन में *नशा मुक्ति अभियान* के तहत एवं *क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री भुवन सिंह राणा* के नेतृत्व में *अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही* करते हुए आज दिनांक 30.05.2024 को सघन चैकिंग के दौरान, गठित टीम द्वारा *01 व्यक्ति के कब्जे से कुल 200 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम मय मो०सा० Uk 06 AM 9678 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।* मामले में उक्त के विरुद्ध FIR नंबर 42/ 24 धारा 60 (1) / 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अवैध नशे के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर की चेतावनी: ADM ने कहा – कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई।

 

 

*गिरफ्तारी-*
मक्खन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ढोहराडाम किच्छा ऊधम सिंह नगर
*गिरफ्तारी टीम-*

1- उ0नि० बलवीर सिंह राणा
2- हे0 कानि मलखान सिंह
3- का0 उत्तम सिंह राणा

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे भुट्टा भून रहे श्री महातम की ठेली पर रुककर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश