क्राइम रेवाड़ी हरियाणा

कैंटर ने बाइक सावर को पीछे से मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल।

Spread the love

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

रेवाड़ी –  हरियाणा में सड़क हादसे आए दिन सामने आ रहा है. वहीं, मंगलवार को रेवाड़ी में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार को कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। हरियाणा के रेवाड़ी में रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। कैंटर ने बाइक सावर को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  *एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की पहल* *इस वर्ष फरियादियों के 404 खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी मुस्कान और जीता विश्वास*

 

पुलिस की और से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव करनावास के पास एक सड़क हादसा हो गया। जहां, कैंटर ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी। एक बाइक पर दो युवक सवार होकर करनावास गांव के पास किसी काम से जा रहे थे। करनावास के मंदिर के पास पहुंचे तो उन्होंने बाइक मोड़ने के लिए इंडिकेटर भी दिया था, लेकिन पीछे से आ रहे एक कैंटर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज अभियोगों में फरार चल रहे 04 वारंटी आए पुलिस की गिरफ्त में*

 

 

बताया जा रहा है कि आसलवास गांव के रहने वाले बालकराम और मामराज दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं। सड़क हादसे में बालकराम की मौके पर ही मौत हो गई। मॉडल टाउन थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर ने बाइक चालक बालकराम को मृत घोषित कर दिया और उसका साथी मामराज अभी घायल है।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार  कार ट्रक से जा टकराई हादसे में पांच लोगों की हुई मौत जबकि एक घायल।

 

 

उन्होंने कहा कि फरार कैंटर चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कैंटर चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।