उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

कुण्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। उ0प्र0) से बिना चेचिस, इंजन नंबर के चल रहे 11 मिनी ई-रिक्शा को किया सीज।

Spread the love

कुण्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। उ0प्र0) से बिना चेचिस, इंजन नंबर के चल रहे 11 मिनी ई-रिक्शा को किया सीज।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*थाना कुण्डा पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत अवैध रुप से मुरादाबाद (उ0प्र0) से बिना चेचिस, इंजन नंबर के चल रहे 11 मिनी ई-रिक्शा पर सीज की कार्यवाही। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0नगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पृयवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा  दिनेश सिंह फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में आज दि0-28/08/2023 को सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

जनपद-मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से चोरी छिपे उत्तराखण्ड बार्डर पार कर काशीपुर क्षेत्र में घुस आये 11 अवैध ई-रिक्शा चालकों पर सूर्या बार्डर पर एम0बी0एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सीज की कार्यवाही की गयी है। ये ऐसे मिनी-ई-रिक्शा है जिनका ना ही कोई चेचिस, इंजन, बिना बीमा और नाही रजिस्ट्रेशन नम्बर ही है। और इन ई-रिक्शा में लोगों की जिंदनी को ताक पर रखकर सवारियाँ ढोई जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

और इनका कोई चेचिस, इंजन व रजिस्ट्रेशन नम्बर ना होने के कारण उत्तराखण्ड में अपराध करने के पश्चात ये लोग धुँए की तरह उ0प्र0 के क्षेत्रों में गायब हो जाते है। भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

*बरामदगी माल*
11 मिनी ई-रिक्शा-बिना कम्पनी
*बरामदगी पुलिस टीम*
1-थानाध्यक्ष कुण्डा  दिनेश सिह
2- उप निरीक्षक  राजेंद्र प्रसाद चौकी प्रभारी सूर्या
3-हे0 कानि0रामकिशन
4-कानि0 600 सुमित कुमार
5-कानि0 चन्दन सिंह
6-योगेश चौधरी