*भवाली पुलिस ने 01 चालक को नशे शराब में वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, 01 पिकअप सीज।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा द्वारा जनपद में अपराध/ सड़क दुर्घटनाओं को अंकुश* लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में *प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश* दिये गये हैं।
आदेश के क्रम मे *सघन चैकिंग अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा भवाली के नेतृत्व* में चौकी खैरना पुलिस टीम द्वारा खैरना क्षेत्र में *चैकिंग के दौरान* दिनांक 29.10.2024 को *एक पिकअप चालक दीप सिंह नेगी* पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम जाख चौकी खैरना थाना भवाली जिला नैनीताल उम्र 37 वर्ष द्वारा अपने *वाहन संख्या UK04TB7426 पिकअप वाहन को नशे शराब में मदहोश होकर लहराते हुये*
चलाये जाने पर चैकिंग टीम द्वारा *खैरना बाजार में रोककर एल्कोमीटर से चैक* कर मेडिकल परीक्षण कराकर अन्तर्गत एमवीएक्ट में *गिरफ्तार किया गया* तथा *वाहन को सीज* कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रेषित किया गया।
*गिरफ्तारी टीम-*
1- उ0नि0 दिलीप कुमार
2- कानि0 जगदीश धामी
3- कानि0 प्रयाग जोशी