उत्तर प्रदेश क्राइम

चाची ने पांच माह के मासूम बच्चे के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत, के घाट उतारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर की पूछताछ शुरू

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

कन्नौज जिले में पांच माह के बच्चे पर सोते समय उसकी चाची ने सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। इससे बच्चे की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वजह अभी सामने नहीं आई है। घटना के बाद से बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले मनोज का पांच माह का पुत्र घर में सो रहा था।  तभी मनोज के भाई प्रमोद की पत्नी कंचन ने सो रहे बच्चे के सिर पर हथौड़ा मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमोद व कंचन को हिरासत में ले लिया। महिला से पूछताछ की जा रही है। तिर्वा कोतवाल डॉ. महेशवीर सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में अवैध रेता अभिवहन का खुलासा: बिना रॉयल्टी के 16-टायरा वाहन पकड़ा, चालक फरार