उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

वनभूलपुरा में 18 नशे के इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन

Spread the love

वनभूलपुरा में 18 नशे के इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार

वनभूलपुरा पुलिस ने 18 नशे के इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों /की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल

 

 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था व गश्त करते हुए अभि0 महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोनिया पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम रेपड़ थाना दन्या अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा उम्र- 34 वर्ष को नशे के अवैध इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुए वहद् रेलवे स्टेशन हल्द्वानी थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल से 07 अदद इन्जेक्शन PRENOGESIC Buprenorphine Injection IP 2 ml व 11 अदद इन्जेक्शन Pheniramine Maleate Injection IP AVIL 10 ml Vial ( कुल 18 इन्जेक्शन ) के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR N0-21/2025 U/S 08/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
उ0 नि0 निधि शर्मा
कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
कानि0 सुनील कुमार
कानि0 दिलशाद अहमद