दिनेशपुर उत्तराखंड क्राइम

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत।

Spread the love

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दिनेशपुर। गदरपुर-मटकोटा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें 👉  तनावमुक्त पुलिस बल की पहल: विश्व ध्यान दिवस पर एसएसपी ने कराया ध्यान अभ्यास

 

 

जानकारी के अनुसार विजय नगर निवासी असीम मण्डल पुत्र हरि नारायण मण्डल 28 वर्षीय छोटा हाथी वाहन चलाता था। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर से बाईक पर अपनी ससुराल अमृतनगर खटोला जा रहा था। तभी गदरपुर-मटकोटा रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में असीम मण्डल बुरी तरह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  शहीदों के बलिदान को नमन: विजय दिवस पर श्रद्धांजलि

 

 

काफी देर तक वह मौके पर ही तड़पता रहा और उसकी मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक शादी शुदा था और उसका एक तीन वर्ष का पुत्र है।

यह भी पढ़ें 👉  सुशासन सप्ताह' के तहत भीमताल में "सरकार जनता के द्वार" कार्यक्रम आयोजित