उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

520 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार ।

Spread the love

थाना पंतनगर पुलिस द्वारा 520 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार ।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/ नशा तस्करो के विरुध कार्यवाही लगातार जारी

थाना पंतनगर पुलिस द्वारा 520 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर),क्षेत्राधिकारी पंतनगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पंतनगर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम,आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देशो का पालन कराने हेतू थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है दिनांक 14/03/2024 की सायं पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग वाहन कार ट्रीबर रंग सफेद जिस पर UK04TB5832 को रोकने का ईशारा किया गया परंतु भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पारले चौक से पहले घेर घोटकर इंटरपम्प कम्पनी सिडकुल के पास पकड लिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने योजना पूरी करने हेतु एक वर्ष की समयसीमा दी

 

 

गाडी में चालक की सीट के नीचे मैट के नीचे से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर काले रंग का बत्तीनूमा चरस कुल 520 ग्राम बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा चरस को दिल्ली लेजाकर बेचना बताया गया। अभियुक्त को हस्वकायदा समय 20.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुध थाना पंतनगर में F.I.R NO 50/24 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की मुलाकात: उभरते क्रिकेट खिलाड़ी आदित्य रावत का सम्मान"

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त
👉मनीष कुमार पुत्र दया राम निवासी तल्ला भैसकोट थाना नाचनी जिला पिथौरागढ उम्र-24 वर्ष
मीडिया सेल उधमसिंह नगर पुलिस