उत्तर प्रदेश क्राइम

ज़मीनी विवाद बना खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से दंपति पर हमला

Spread the love

 ज़मीनी विवाद बना खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से दंपति पर हमला

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

फूलपुर, आज़मगढ़ – 19 मई 2025:
जनपद आज़मगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के धनीपुर मिश्राई गाँव में ज़मीनी विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दबंगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर एक दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव सुरक्षा के बीच नशे के सौदागर सलाखों के पीछे, एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सफल

घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग पक्ष ने खुलेआम कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला किया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जानकारी में मामला पुरानी ज़मीनी रंजिश का सामने आया है। फूलपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"

स्थानीय ग्रामीणों में घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की माँग की है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की पुनः बहाली हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता की निर्मम हत्या, ओवरहेड टैंक के पास मिला शव।