उधम सिंह नगर किच्छा क्राइम

किच्छा में सट्टा किंग सहित 9 सटोरिए गिरफ्तार, 20 हजार की नकदी सहित 9 मोबाइल फोन बरामद।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

 उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लोगों को उनके पैसों का 8 गुना अधिक पैसा बनाने का लालच देकर सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलभट्टा पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी करते 9 लोगों को हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने सट्टे का अवैध संचालन करने के आरोपी सट्टा किंग पवन सिंधी को भी दबोच लिया। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर औचक छापा मार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान पुलभट्टा पुलिस ने 20 हजार की नकदी सहित अवैध धंधे में लिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मौके से बरामद हुई डायरी और मोबाइल फोन से सट्टे के अवैध कारोबार में पिछले कुछ महीनों में करोड़ों रुपए का अवैध व्यापार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

 

 

एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और सट्टे के अवैध कारोबार में यूपी के आगरा निवासी युवक का नाम भी सामने आया है। एसपी सिटी ने बताया कि अवैध कार्यों में लिप्त लोगों की संपत्ति की जांच भी की जा रही है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*