
*एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की सट्टेबाजों के विरुद्ध कार्यवाही*
*हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार*
*
*डॉ० मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी को जुआ व सट्टे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में *श्री मनोज कत्याल एसपी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* के नेतृत्व में थाना हल्द्वानी पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में वर्कशॉप लाइन में एक व्यक्ति *अरुण सागर पुत्र स्व० वीर सिंह, निवासी वार्ड नं०1 गांधी नगर, थाना बनभुलपुरा नैनीताल* को मोबाइल में सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में जुआ अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है ।
*गिरफ्तारी टीम –*
*1.* उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर
*2.* हेड कानि दिगम्बर सनवाल
*3.* कानि अनिल टम्टा
*4.* कानि युगल मिश्रा
*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*





















