*एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की पहल*
*इस वर्ष फरियादियों के 404 खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी मुस्कान और जीता विश्वास*
*29.60 लाख रुपए के 160 मोबाइल फोन नैनीताल पुलिस ने ढूंढ निकाले*
*एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में मोबाइल स्वामियों को फोन किए सुपुर्द, चेहरे पर लौटाई मुस्कान*
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*नैनीताल पुलिस ने वर्ष में अभी तक 74.74 लाख रुपए के कुल 404 मोबाइल फोन किए बरामद*
*संक्षिप्त विवरणः-*
* प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोनों की शत-प्रतिशत बरामदगी करने हेतु नोडल अधिकारी / पर्यवेक्षण अधिकारी मोबाइल रिकवरी सैल समेत नैनीताल पुलिस मोबाइल एप्प सैल की टीम को स्पष्ट दिशा निर्देश दिये गये हैं।
जिस आदेश के कम में * प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी* के मार्गदर्शन तथा *श्री सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *निरीक्षक प्रभारी हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प (साईबर सैल)* के नेतृत्व में *मोबाईल रिकवरी सैल* द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर *माह अगस्त से 28.11.2024 तक* आई०एम०ई०आई० नम्बरों को *प्रभारी एस०ओ०जी० श्री संजीत राठौर* की टीम के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आई०एम०ई०आई० का प्रचलन में होना पाया गया। उक्त मोबाइलों को आई०एम०ई०आई० के आधार पर मोबाइल एप्प टीम द्वारा *विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड* के विभिन्न जनपदों से *कुल 160 मोबाइल फोन* बरामद किये गये हैं। विभिन्न कम्पनियों के 160 मोबाइल फोन की अनुमानित *कीमत रू0 29,60,000/-* है।
*रिकवर मोबाइल फोन का विवरण*
*1*.सैमसंग- *22*
*2.* रियलमी- *19*
*3.* रैडमी- *18*
*4.* नथिंग– *01*
*5.* ओप्पो- *29*
*6.* वीवो- *25*
*7.* वन प्लस *08*
*8.* आईफोन- *01*
*9.* नारजो- *08*
*10.* टैब- *01*
*11.* पोको- *07*
*12.* आईक्यू- *02*
*13.* मोटोरोला- *02*
*14.* टेक्नो– *09*
*15.* इन्फिनिक्स– *01*
*16.* नोकिया- *02*
*17.* अन्य- *05*
*कुल योग- 160 कीमत 29.60 लाख रुपए।*
*मोबाईल रिकवरी सैल टीम*
*01.* श्री हेम चन्द्र पन्त, प्रभारी मोबईल रिकवरी सैल।
*02.* हैड कानि0 29 ना०पु० ललित गिरी।
*03.* कानि0 236 किशन सिंह कुंवर।
*04.* म०कानि 824 पूजा चौधरी।
*नोट-:* *वर्ष 2024 में माह जनवरी से 28.11.2024 तक मोबाईल एप्प हल्द्वानी द्वारा अब तक कुल 404 मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत रू0 74,74,000/- है।*