उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

*परिवहन विभाग की चैकिंग कार्यवाही में 54 वाहनों के चालान, 21 सीज

Spread the love

*परिवहन विभाग की चैकिंग कार्यवाही में 54 वाहनों के चालान, 21 सीज

रोशनी पांडे  संपादक

 

परिवहन विभाग के द्वारा आज प्रवर्तन कार्रवाई में 54 वाहनों के चालान कर 21 वाहनों को सीज किया गया। प्रवर्तन करवाई टैक्सी, मैक्सी, बस, मोटरसाइकिल, ट्रक आदि वाहनों पर पंजीयन/ परमिट शर्तों का उल्लंघन, फिटनेस , टैक्स , लाइसेंस, हेलमेट, सीटबेल्ट ,यात्री एवं भार वाहनों में ओवरलोडिंग, रिफ्लेक्टर आदि के अभियोग में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ग्राउंड जीरो पर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम"

 

आज परिवहन कर अधिकारी श्री एनपी आर्य द्वारा नैनीताल तथा श्री गोविंद सिंह के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत प्रवर्तन कार्य किया गया जिसमेंकुल 54 वालों के चालान किए गए तथा 21 वाहन को सीज किया गया, जिसमें 07 ऑटो, 13 ई रिक्शा तथा एक भार वाहन सम्मिलित है ।
प्रवर्तन कार्रवाई मे परिवहन कर अधिकारी श्री एनपी आर्य,

यह भी पढ़ें 👉  श्री बालाजी मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक हवन, शिव अभिषेक और आरती।

गोविंद सिंह के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक  रामचंद्र , देव सिंह,  नंदन रावत, प्रवर्तन पर्यवेक्षक  अनिल कार्की,  मोहम्मद दानिश,  चंदन ढेला,  महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  एक ही कमरे में दो फांसी! सात घंटे में दो मौतें, पुलिस कर रही जांच