उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दीपक रावत, दिए जांच के निर्देश”

Spread the love

“घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दीपक रावत, दिए जांच के निर्देश”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

काशीपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बुधवार को अचानक हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फट गया, जिससे मौके पर कार्यरत एक श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर।

 

हादसे की सूचना पर प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत में आया और घायलों को इलाज के लिए काशीपुर के आयुष्मान अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

 

 

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के के अग्रवाल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उनके परिजनों से मुलाकात की। मंडलायुक्त ने मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देवघर में दिल दहला देने वाला हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

 

 

 

 

दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी घायल की हालत गंभीर होती है तो उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र में रेफर किया जाएगा।

 

 

 

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ की टीम को फैक्ट्री में राहत व बचाव कार्य के लिए रवाना किया है। साथ ही मंडलायुक्त ने घटना की पूर्ण जांच कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  किन्नर वेश में पहुंचे युवक, गृह प्रवेश पर मांगने लगे बधाई – एक गिरफ्तार, तीन फरार।

 

 

 

 

वहीं, सीएमओ को अस्पताल में डटे रहने और घायलों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा गया है।

 

 

 

 

इस दौरान काशीपुर नगर निगम महापौर दीपक बाली, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल व घटनास्थल पर मौजूद रहे।