उत्तराखंड चंपावत जरा हटके

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Spread the love

जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम। सभी गांवों व नगरीय क्षेत्रों के सभी वार्डों से मिट्टी एकत्रित कर कलश में जिला मुख्यालय पहुँची,जहाँ से पवित्र मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा।

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजित कार्यक्रमों में माननीय मंत्री महिला कल्याण,बाल विकास,खेल एवं युवा कल्याण व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा भी जिला मुख्यालय में नगर पालिका परिषद चंपावत द्वारा गौरलचौड़ मैदान के निकट चिल्ड्रन पार्क में तथा चंपावत विकास खंड के ग्राम नघान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही वीर शहीदों के सम्मान में निर्मित शिलाफलकम का अनावरण कर हाथ में मिट्टी व दिया लेकर उपस्थित लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर ही बनाई गई अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी सामुहिक रूप से किया गया। साथ ही मा0 मंत्री ने गोरल चौड़ में नगर पालिका द्वारा बनाई गई अमृत वाटिका का फीता काट कर शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस का नशे पर कड़ा वार, तीन गिरफ्तार

 

 

स्थानीय गौरलचौड़ के निकट चिल्ड्रन पार्क में आयोजित “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में माननीय जिले की प्रभारी मंत्री ने कहा कि “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत प्रत्येक गांव में शिलालेख स्थापित किए गए हैं जो उन वीर सपूतों का सम्मान है। इन्हीं के समीप विभिन्न प्रजाति के पौधे भी रोपित कर “अमृत वाटिका” बनाई गई है। यह अमृत वाटिका हमारे वीरो की वीरता की प्रतीक होगी जो हमेशा हमें व आने वाली पीढ़ी को अपने देश के प्रति कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करेगी। हमारे देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया, विकास कार्यों की सौगात दी

 

 

 

इस अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है। साथ ही वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में अमृत वाटिकाओं का निर्माण किया जा रहा हैं। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। जो हमारे वीर स्वंतत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले से एकत्रित पवित्र मिट्टी National War Memorial (राष्ट्रीय युद्ध स्मारक) नई दिल्ली के समीप ‘अमृत वाटिका’ में ले जाया जाएगा जाएगा।

 

 

इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के साथ ही जिलाधिकारी नवनीत पांडेय, अध्यक्ष नगर पालिका चंपावत विजय वर्मा आदि के द्वारा तथा ग्राम नघान के अमृत सरोवर के निकट निर्मित अमृत वाटिका में माननीय जिले की प्रभारी मंत्री सहित ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी,ग्राम प्रधान नघान नीमा बिनवाल ,मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों ग्रामीणों आदि के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर शिलाफलकम का अनावरण, शपथ लेने के साथ ही भिन्न भिन्न प्रजाति के पौध भी अमृत वाटिका में रोपे गए। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  22 साल बाद पाटकोट में फिर से शुरू हुआ सिंचाई नहर निर्माण, कृषि भूमि को मिलेगा नया रंग

 

 

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, नोडल अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल सहित अधिकारी,नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, जनप्रतिनिधि, स्थानीय जनता व अन्य मौजूद रहे।