चंपावत उत्तराखंड जरा हटके

शासन के निर्देशानुसार जनपद में *कर अपवंचन व राजस्व हानि की रोकथाम तथा राजस्व में वृद्धि लाये जाने के संबंध में जिला स्तर पर जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।

Spread the love

 

शासन के निर्देशानुसार जनपद में *कर अपवंचन व राजस्व हानि की रोकथाम तथा राजस्व में वृद्धि लाये जाने के संबंध में जिला स्तर पर जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

चम्पावत  शासन के निर्देशानुसार जनपद में *कर अपवंचन व राजस्व हानि की रोकथाम तथा राजस्व में वृद्धि लाये जाने के संबंध में जिला स्तर पर जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। समिति में जिला स्तर पर विभिन्न राजस्व अर्जन करने वाले विभागों को शामिल किया गया है।

 

 

सोमवार को इस *समिति की एक बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार संपन्न हुई।* बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को आय के स्त्रोत बढ़ाये जाने हेतु निर्देश दिए गए। उनके द्वारा बैठक की समीक्षा करते हुए *विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व आय को बढ़ाये जाने हेतु सभी विभाग विशेष प्रयास करने के साथ ही जिन विभागों में विभिन्न प्रकार के करों के माध्यम से राजस्व प्राप्ति होती है वह विभाग कर जमा करने हेतु कर दाताओं को विशेष सुविधा प्रदान करें,* ताकि उन्हें अपने करों के भुगतान में आसानी हो। इस कार्य हेतु विभाग आधुनिक तकनीकी का भी लाभ उठाएं।
खनन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वन एवं खनन विभाग व वन निगम को निर्देश दिए कि, *जिले में ऐसे नए स्थान चिन्हित करें जहां प्रचुर मात्रा में खनन उपज उपलब्ध हो* और उसके कारण भूख कटाव आदि से नुकसान की संभावना हो। इन स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर इन क्षेत्रों को खनन चुगान हेतु चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि *परिवहन, राजस्व, राज्य कर, खनन व वन आदि विभाग कर चोरी को रोके जाने हेतु जिले में प्रवर्तन की कार्यवाही को बढ़ाएं*। विशेष रूप से अवैध खनन की रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही करें। नगर विकास विभाग अपने आय के स्रोत बढ़ाते हुए राजस्व में वृद्धि करें। उन्होंने जल संस्थान को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से जल संयोजन बढ़े हैं उसी प्रकार राजस्व की भी प्राप्ति हो। इस हेतु विशेष प्रयास किए जाएं तथा विभिन्न विभागों व संस्थानों में बकाया राशि की भी समय पर वसूली करें। बैठक में वन विभाग से आये प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया की 8 करोड़ वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक विभाग को दो करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम राजस्व प्राप्ति हुई है इसे बढ़ाये जाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं। साथ ही *उन्होंने राजस्व हानि को रोके जाने हेतु प्रवर्तन की भी कार्यवाही के निर्देश दिए।* बैठक में वन निगम से आए लैंगिक प्रबंधक खनन द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान तक खनन चुगान में विभाग को 6 करोड़ 90 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

राजस्व कर विभाग से आए सहायक आयुक्त राज्य कर द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग को 22 करोड़ 87 लाख 78 हजार वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक लगभग 4 करोड़ 90 लाख जीएसटी (राजस्व) की प्राप्ति हुई है। *जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि जिले में एक विशेष अभियान चलाकर नए लोगों का जीएसटी में पंजीकरण कराकर कर चोरी में रोक लगाई जाए।* साथ ही *उपभोक्ताओं को इस संबंध में जागरूक करने हेतु अभियान भी चलाया जाए व प्रवर्तन द्वारा छापेमारी की कार्यवाही भी की जाए*
बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा 62 करोड़ 96 लाख 22 हजार वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 35 करोड़ 12 लाख 46 हजार (56%) राजस्व की प्राप्ति हुई है। संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा 19 करोड़ 4 लाख 73 हजार वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 6 करोड़ 25 लाख 55 हजार की राजस्व प्राप्ति हुई है।उप निबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि स्टाम्प शुल्क व रजिस्ट्री से विभाग को वर्तमान तक दो करोड़ 42 लाख 76 हजार की कर वसूली हुई हैं।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा विद्युत, सहकारिता विभाग, पूर्ति विभाग, बाट माप, श्रम विभाग, परिवहन विभाग आदि सभी विभागों को राजस्व बढ़ाने जाने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला आबकरी अधिकारी तपन कुमार पाण्डे, सहायक आयुक्त राजस्व कर हीरा सिंह जंगपांगी, खनन अधिकारी चित्रा जोशी, वन विभाग, वन निगम सहित अन्य विभागों से आये अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"