चंपावत उत्तराखंड जरा हटके

जिला स्तर खेल महाकुंभ की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई।

Spread the love

जिला स्तर खेल महाकुंभ की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

चंपावत *आगामी 31 अक्टूबर से प्रदेशभर में न्याय पंचायत स्तर से विकास खण्ड व जिला स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।* चंपावत जिले में आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई।
बैठक में *जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर तक आयोजित खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग करें, इस हेतु अभी से व्यापक प्रचार प्रसार व खेलों के प्रति जागरुक करते हुए आवेदन फार्म अधिक से अधिक युवाओं में वितरित कर भर जाए* ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो। इस हेतु ग्रामीण स्तर पर तैनात विभिन्न विभागों के कार्मिकों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि *सभी आयोजन स्थलों में आवश्यक सुविधाएं आवास, भोजन, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए* ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और अधिक से अधिक युवा इसमें प्रतिभा कर सकें। इस हेतु सभी विद्यालयों में आयोजित प्रार्थना, सभाओं में छात्र छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही आवेदन फार्म वितरित कराया जाए, इस संबंध में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी सार्वजनिक स्थानो, बैंको, नगर पालिका कार्यालय सहित मुख्य मुख्य कार्यालयों में पोस्टर,फ्लैक्सी चस्पा किए जाए। *जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री उदयमान योजना अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को इस खेल महाकुंभ में अवश्य ही प्रतिभाग कराया जाए।* इसके अतिरिक्त बैठक में खेल महाकुंभ के आयोजन हेतु विभिन्न तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने युवा कल्याण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग,पुलिस पंचायती राज विभाग समेत अन्य विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आयोजन का सफलतापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रतियोगिता में पुलिस की ओर से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाए तथा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग, बैनर लगाए जाए। जिला स्तर पर आयोजन प्रतियोगिता जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान में आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन स्थलों में पुलिस विभाग द्वारा शांति व्यवस्था हेतु सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाए। इन रैलियों में विभिन्न विभागों द्वारा खंड स्तरीय तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिसमें पुलिस बल, विकास विभाग, निर्वाचन, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान आदि के बारे में अवगत कराया जाए।
बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल ने अवगत कराया कि खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं विभिन्न वर्गों में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में गुरुवार को *माननीय खेल, युवा कल्याण, बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या* द्वारा खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी जनपदों में की जा रही तैयारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के युवाओं के लिए विशेष अवसर है। उन्होंने अवगत कराया कि न्याय पंचायत स्तर पर 31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, विकासखंड स्तर पर 16 नवंबर से 30 नवंबर तक, जनपद स्तर पर 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक तथा राज्य स्तर पर 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। उन्होंने अवगत कराया कि आगामी वर्ष 2024 में राज्य में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। इस हेतु प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक युवाओं की इस खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कराए। इस हेतु ग्रामीण स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने अवगत कराया कि खेल महाकुंभ अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अपर सचिव बी०एम०एस० रावत ने नोडल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।

 

 

जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री को अवगत कराया कि चंपावत जिले में इसके आयोजन हेतु विभिन्न तैयारियां की जा रही है। जिले की कुल 24 न्याय पंचायत हेतु एक-एक नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे जिन्हें शीघ्र ही नियुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए है कि उदीयमान योजना हेतु चयनित अभ्यर्थियों को भी खेल महाकुंभ में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। बताया कि आयोजन स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी कार्यक्रम स्थलों में 5 युवक मंगल दल के वालिंटियर को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आयोजन हेतु धनराशि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के खाते में डाली जा रही है। शिक्षा विभाग के सभी खेल अध्यापकों का इस आयोजन में पूर्ण सहयोग लिया जा रहा है।
प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता दिए जाने हेतु एआरटीओ के साथ मिलकर इसका निर्धारण कर यात्रा भत्ता प्रतिभागियों को तत्काल देने की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रतिभागियों के भोजन की बेहतर व्यवस्था किए जाने हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया गया है, इसके अतिरिक्त सभी आयोजन स्थलों में चिकित्सा विभाग की टीम, एंबुलेंस, पेयजल टैंक भी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की पार्किंग व्यवस्था में सुधार: शत्रु संपत्ति पर मिली NOC सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह का किया आभार व्यक्त

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजीत होने वाले कार्यक्रमों में माननीय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जा रहा है । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, सीओ विपिन चंद्र पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एनएस नगनयाल, डीपीआरओ रामपाल सिंह खंड, सभी खंड विकास अधिकारी सहित समस्त ईओ नगर पालिका, सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आईएमपीसीएल के निजीकरण पर बवाल, हरीश रावत समेत कई नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।