भीलवाड़ा क्राइम राजस्थान

एक कोयला भट्टी से शव के अवशेष बरामद हुए,  नाबालिग लड़की का शव होने की अंदेशा, परिवार का आरोप- गैंगरेप के बाद की गई हत्या।

Spread the love

एक कोयला भट्टी से शव के अवशेष बरामद हुए, नाबालिग लड़की का शव होने की अंदेशा, परिवार का आरोप- गैंगरेप के बाद की गई हत्या।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

राजस्थान में भीलवाड़ा ज़िले के कोटड़ी थाना इलाक़े में एक कोयला भट्टी से शव के अवशेष बरामद हुए हैं। शव को एक स्थानीय नाबालिग़ लड़की का बताया जा रहा है, जो दो अगस्त को अपने घर से बकरियां चराने गई थी। कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, “शव पूरी तरह जल गया है, कुछ हड्डियां बची हैं जिन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। भट्टी से निकाले गए अवशेष की सामने आ रहीं तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पति ने पत्नी की गला काटकर  की, हत्या  हत्या का कारण बताया अवैध संबंध

 

 

हलांकि भट्टी से बरामद हड्डियां नाबालिग़ लड़की की ही हैं या नहीं, इसकी पुष्टि कैसे की जा रही है? बीबीसी के इस सवाल पर घटना स्थल पर मौजूद अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने बताया, “अभी मौक़े पर जो साक्ष्य मिल रहे हैं, उनका परीक्षण किया जा रहा है उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे। लापता लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का पहले गैंगरेप किया गया फिर उसे कोयला भट्टी में जलाकर मार डाला गया।

 

 

कोटड़ी थाना पुलिस ने भट्टी पर काम करने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लापता लड़की के पिता ने कहा, “मेरी बेटी बुधवार सुबह दस बजे बकरियां चराने गई थी, फिर लौट कर नहीं आई, ख़ूब तलाश किया तो रात में कोयला भट्टी के पास बेटी की चप्पल मिली।”

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम में कच्ची शराब बनाने वाली तस्कर को पकड़ा

 

 

थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने कहा “जब लकड़ी से आग को कुरेदा तो उसमें से लड़की का कड़ा मिला।  जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस वहां पहुंची।”

 

 

लड़की के पिता ने कहा, “भट्टी से बेटी की हड्डियां, अंगूठी और कड़ा मिला है। मेरी बेटी को कालबेलियों ने मार डाला, इनको फांसी होनी चाहिए.” लड़की के पिता ने रोते हुए कहते हैं, “मेरी सबसे छोटी बेटी को मार डाला, इनको फांसी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में गुस्साये ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग का किया घेराव।

 

 

भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी ने घटना के संबंध में बीबीसी से कहा, “परिजनों की एक ही मांग थी कि घटना के ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ा जाए।” “अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग थी और मुख्यमंत्री ने जो व्यवस्था की हुई है उसके अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में जल्द ही इन्वेस्टिगेशन कर फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएंगे।”