एक ही कमरे में दो फांसी! सात घंटे में दो मौतें, पुलिस कर रही जांच
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर मोहल्ले में देवर और भाभी ने एक ही कमरे में, एक ही पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार को सात घंटे के अंतराल में हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
सुबह भाभी ने दी जान, शाम को देवर ने किया आत्मदाह
घटना सुबह लगभग 10 बजे उस समय सामने आई जब मोहल्ला निवासी विवेक की पत्नी सोनी (30 वर्ष) का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसी बीच, शाम लगभग साढ़े 5 बजे, सोनी का देवर अंकित (25 वर्ष) भी उसी पंखे से लटकता पाया गया।
एक ही फंदा, एक ही कमरा, दो मौतें
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, अंकित ने भाभी की मौत के बाद मोर्चरी में पंचनामा भरवाया, फिर घर लौटकर शराब पी और उसी कमरे में जाकर फांसी लगा ली। यह वही कमरा था जहां कुछ घंटे पहले उसकी भाभी ने आत्महत्या की थी।
मानसिक तनाव, पारिवारिक कलह या कोई और राज?
अंकित के बारे में बताया गया कि दो साल पहले कैंसर से उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान था। कई बार गुस्से में मारपीट भी कर बैठता था। वहीं सोनी भी आठ महीने तक अपने मायके सितारगंज (उत्तराखंड) में रह रही थी क्योंकि उसका पति विवेक उसे शराब पीकर प्रताड़ित करता था। दो महीने पहले ही वह उसे मना कर वापस लाया था।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस जांच जारी
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि,
> “देवर और भाभी ने एक ही कमरे में आत्महत्या की है। अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिजनों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।”
दो मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
सोनी के दो छोटे बच्चे — पांच साल की बेटी तान्या और तीन साल का बेटा कैरव — अब माँ और चाचा, दोनों को खो चुके हैं। पूरे मोहल्ले में इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर गहरी चुप्पी और मातम पसरा हुआ है।