बरेली उत्तर प्रदेश जरा हटके

वाणिज्य विभाग द्वारा दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड का ऑन-स्पॉट वितरण शिविर का हुआ आयोजन।

Spread the love

वाणिज्य विभाग द्वारा दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड का ऑन-स्पॉट वितरण शिविर का हुआ आयोजन।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

बरेली मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के निर्देशानुसार वाणिज्य विभाग द्वारा दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड का ऑन-स्पॉट वितरण शिविर का आयोजन पहली बार पूजा सेवा संस्थान इज्जतनगर बरेली में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता की देखरेख में 24 अगस्त 2023 को किया गया। इस शिविर में 42 दिव्यांगजनों को जिला चिकित्सालय बरेली की मेडिकल ऑफिसर (आई.सी.) डॉक्टर इला सक्सेना एवं डाॅ. आशिष कुमार द्वारा सत्यापन के उपरांत दिव्यांगजनों को रेल यात्रा रियायत कार्ड का विवरण किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब आॅफ बरेली नाॅर्थ ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

 

 

पूर्व में यह प्रक्रिया काफी लंबी थी, जिसके अंतर्गत दिव्यांगजनों को पहले मंडल कार्यालय के वाणिज्य विभाग में अपने आवेदन के साथ दस्तावेज जमा करने होते थे। आवेदन पत्र एकत्र होने पर संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सत्यापन हेतु प्रेषित किया जाता था। सत्यापन के उपरांत वाणिज्य विभाग द्वारा दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड तैयार कर निर्गत किए जाते थे। इस प्रक्रिया में लगभग 1 से 2 माह का समय लगता था और दिव्यांगों को 2 से 3 बार मंडल कार्यालय के वाणिज्य विभाग में आना पड़ता था।

 

यह भी पढ़ें 👉  कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई: भूमि विवाद और अतिक्रमण की शिकायतें प्रमुख

 

 

इस लंबी प्रक्रिया एवं पीड़ा से निजात दिलाने को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने ऑन-स्पॉट दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्ड जारी करने का निर्देश पारित किया।

यह भी पढ़ें 👉  "स्कूल सुरक्षा को लेकर SSP नैनीताल ने बढ़ाई गश्त: अराजक तत्वों पर निगरानी"

 

 

भविष्य में अलग-अलग जिलों में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर ऑन-स्पॉट दिव्यांग रेल यात्रा रियायत कार्डों का वितरण किया जाएगा। शिविर में  पी. पी. सिंह,  आर. के. सेठ.  मोहित खन्ना तथा  टी. पी. एस. सेठी उपस्थित रहें।