बागेश्वर उत्तराखंड जरा हटके

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप निर्वाचन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न मतदान बूथों को निरीक्षण किया।

Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप निर्वाचन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न मतदान बूथों को निरीक्षण किया।

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

बागेश्वर 29 अगस्त, 2023 जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को उप निर्वाचन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न मतदान बूथों को निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम जिला उद्योग केंद्र में बने बूथ के साथ ही उद्यान विभाग की नर्सरी, जिला पंचायत व सैनिक विश्राम गृह बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैंप बनाने, पर्याप्त रोशनी व्यवस्था के साथ ही बूथों में मतदाताओं की संख्या आदि के बारे में सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी से जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस का एक्शन, शराब तस्करी पर वार।

 

 

उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दिवस से पूर्व बूथों पर पर्याप्त कुर्सी एवं टेबल व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए जनवरी 2026 से प्रत्येक माह स्टेट प्रगति बैठक शुरू करने के निर्देश

 

 

निरीक्षण के दौरान सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी दीपिका आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह मौजूद थे।

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।