अल्मोड़ा उत्तराखंड जरा हटके

जिलाधिकारी के निर्देश: उपजिलाधिकारियों से आपदा से हुई क्षति के सुधारीकरण के लिए आंगणन तैयार करने का आदेश”

Spread the love

जिलाधिकारी के निर्देश: उपजिलाधिकारियों से आपदा से हुई क्षति के सुधारीकरण के लिए आंगणन तैयार करने का आदेश”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, उप शिक्षा अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूलों में आपदा से हुई क्षति के सुधारीकरण के लिए आंगणन बनाकर 10 दिन के भीतर प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित

 

 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस कार्य हेतु जनपद का कोई भी स्कूल न छूटे तथा स्थानीय विधायकों से भी इस संबंध में वार्ता की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों के टॉयलेट, वाउंड्रीवाल, छत मरम्मत जैसे कार्यों के लिए आगणन बनाए जाएं।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत को भी कहा कि जनपद के सीएचसी तथा पीएचसी में आपदा से हुई क्षति के सुधारीकरण के लिए भी प्रस्ताव 10 दिन के भीतर प्रस्तुत किए जाए जिससे सभी सीएचसी, पीएचसी एवं स्कूलों की मरम्मत कार्यों हेतु धनराशि अवमुक्त की जा सके ।

यह भी पढ़ें 👉  चेन स्नेचिंग घटना पर SSP NAINITAL का कड़ा रुख* *सख्त हिदायत के बाद भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक पुलिस कार्मिक को किया निलंबित* *शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं*

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बालोदी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।