अलीगढ़ उत्तर प्रदेश क्राइम

बाल रोग विशेषज्ञ की क्लीनिक में उपचार के दौरान मासूम की मौत, पुलिस ने हंगामे के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया, क्लीनिक सील

Spread the love

“आलीगढ़: बाल रोग विशेषज्ञ की क्लीनिक में उपचार के दौरान मासूम की मौत, पुलिस ने हंगामे के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया, क्लीनिक सील

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

अलीगढ़ के रामघाट रोड इलाके के प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा.वाईके द्विवेदी के क्लीनिक पर उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। 4 नवंबर देर शाम हुए घटनाक्रम पर बिफरी पब्लिक ने डॉक्टर की गैरमौजूदगी में कंपाउंडर पर हेवीडोज इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया और रामघाट रोड पर जाम लगा दिया। जाम-हंगामे की खबर पर पहुंची पुलिस प्रशासनिक टीम ने करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल तहरीर लेकर क्लीनिक से दो लोग हिरासत में लिए हैं। क्लीनिक को सील कर दिया गया है। बाकी शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सुरेंद्र नगर निवासी लोकेश राजपूत गांधी आई अस्पताल के सामने कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। उनके तीन बच्चों में दो बेटियों के बाद पांच माह का बेटा देवांश था। 3 नवंबर को उसे दस्त हुए थे। इस पर उनकी पत्नी किरन बच्चे को रामघाट रोड एसएमवी मार्केट स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डा.वाईके द्विवेदी के क्लीनिक से दवा लेने गईं। डाक्टर की गैरमौजूदगी में कंपाउंर ने सुबह व फिर शाम को भी दवा दी। रात में बच्चा ठीक हो गया। मगर 4 नवंबर सुबह उसे बुखार आ गया। इस पर किरन बच्चे  को लेकर फिर वहां पहुंचीं।

आरोप है कि उसे इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। मगर उसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी रही। शाम करीब सात बजे महिला फिर बच्चे को लेकर पहुंची तो उसकी हालत देख सिर पर पानी की पट्टी रखने को कहा। साथ में दूसरे डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दे दी। इस पर महिला पास के ही दूसरे नर्सिंग होम में लेकर जा रही थी। मगर बच्चे ने दम तोड़ दिया। बस वहीं बखेड़ा खड़ा हो गया। महिला व परिवार ने हेवीडोज इंजेक्शन से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। क्लीनिक में घुसकर जमकर हंगामा व नोकझोंक की। फिर क्लीनिक के बाहर रामघाट रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान पहुंची पुलिस को शुरुआत में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिस की मदद से खासी मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं को धकिया कर क्लीनिक के बाहर करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध स्मैक के साथ एक युवक को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार

करीब एक घंटे तक क्लीनिक के बाहर जाम व हंगामा चला। इस सूचना पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, सीओ के अलावा सिविल लाइंस व क्वार्सी थानों का फोर्स पहुंच गया। किसी तरह नौ बजे शुरू हुआ हंगामा साढ़े दस बजे जाकर समझाकर शांत किया जा सका। फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और क्लीनिक को सील कर दिया गया है। बच्चे के पिता की ओर से तहरीर दी गई है, जिसमें डॉक्टर की गैरमौजूदगी में डॉक्टर के इशारे या कहने पर गलत उपचार देने व बच्चे की हत्या करने का आरोप स्टाफ पर लगाया है।
यह भी कहा है कि जिस व्यक्ति ने इंजेक्शन दिया, वह डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर उपचार दे रहा था और खुद को डॉक्टर बता रहा था। बच्चे की मौत के बाद उसने खुद को कंपाउंडर बताया। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार मामले में तहरीर, पोस्टमार्टम व जांच के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। फिलहाल परिवार को समझाकर शांत किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की अगुवाई में नैनीताल पुलिस ने 8 अभियुक्तों को नकली नोट गिरोह के साथ किया गिरफ्तार।