उत्तराखंड क्राइम रामनगर

पुलिस ने गुमशुदा बालिका को  बरामद कर  उनके परिजनो के सकुशल सुपुर्द किया  ।

Spread the love

पुलिस ने गुमशुदा बालिका को  बरामद कर  उनके परिजनो के सकुशल सुपुर्द किया  ।

रोशनी पांडेय प्रधान संपादक

 आवेदक सुनील सैनी पुत्र केशरी सिंह नि0 हिम्मतपुर ब्ल़ॉक पीरूमदारा रामनगर द्वारा एक तहरीर बाबत खुद की बहन सीता जो घर से बिना बताए चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र थाने पर दिया गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  गोवंश के साथ अमानवीय कृत्य के आरोपी का नैनीताल पुलिस ने किया त्वरित शिनाख्त — अभियुक्त गिरफ्तार*

 

 

 

जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त गुमशुदा बालिका सीता उपरोक्त को बरामद किया गया जिसकी थाने पर महिला हैल्प डेस्क पर म0का0 नन्दी शर्मा व उ0नि0 रेनू के समक्ष काउन्सलिंग की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 25 साल: अब विकास और आत्मनिर्भरता की नई उड़ान — सीएम धामी

 

 

जिस पर उक्त गुमशुदा सीता द्वारा बताया कि मुझे घरवालो ने डाट दिया था जिस पर मैं घर से चली गई थी । पुलिस द्वारा बाद काउन्सलिंग के उक्त गुमशुदा को उनके परिजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया । गुमशुदा के परिजनो द्वारा उक्त कार्यवाही में पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।