उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में सघन चैकिंग अभियान: प्रवर्तन अधिकारियों ने किए 209 चालान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाई जागरूकता की मुहिम”

Spread the love

हल्द्वानी में सघन चैकिंग अभियान: प्रवर्तन अधिकारियों ने किए 209 चालान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाई जागरूकता की मुहिम”

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

बुधवार देर सांय सम्भागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया।
जानकारी देते हुये आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि चैकिंग टीम द्वारा कुल 209 चालान किये गये। जिसमें स्कूल बसों, वैन के 32 चालान,दुपहिया वाहन में बिना हैलमेट के 122 चालान, बिना लाईसेंस के 31,ट्रिपल राईडिंग 09 तथा नाबालिक के वाहन संचालन के 05 चालान किये गये। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के बावजूद छात्र यातायात नियमों उल्लंघन करते पाये गये।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की टीम का बड़ा ऑपरेशन: देह व्यापार में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, महिला सरगना सहित 05 हुए गिरफ्तार।

 

सैनी ने बताया कि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु समय-समय पर सघन चैंिकंग अभियान नियमित चलाये जायेंगे। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसा : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी हूई दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, कई घायल।

 

चैकिंग टीम मेें एआरटीओ रश्मि भटट, कर अधिकारी प्रमोद चौधरी,सचिन अग्रवाल,नन्दन प्रसाद आर्य, शान्ति प्रसाद, प्रमोद कर्नाटक, परिवहन निरीक्षक देव सिंह, रामचन्द्र, गिरीश काण्डपाल, गोविन्द फर्त्याल, बलवंत राणा एवं गोकुल सुपायल थे।