दिल्ली क्राइम

चोर समझकर युवक को बुरी तरह पीटा आरोपियों ने युवक की इस कदर पिटाई की कि उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Spread the love

चोर समझकर युवक को बुरी तरह पीटा आरोपियों ने युवक की इस कदर पिटाई की कि उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

दील्ली के नंदनगरी इलाके में चोर समझकर एक युवक को पोल से बांधकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक की इस कदर पिटाई की कि उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.

दरअसल, पिटाई की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसी अवस्था में उसे पड़ोसी ने घर पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक को पोल से बांधकर पीटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़*पुलिस कार्यालय में घुसकर पुलिस कर्मियों को अकड़ दिखाना भुवन पोखरिया को पड़ गया भारी* *मुकदमा हुआ दर्ज और हो गई गिरफ्तारी*

 

नंदनगरी में सब्जी बेचने का काम करने वाले अब्दुल वाजिद ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसका 26 वर्षीय बेटा ईसर सुबह करीब 5 बजे घर से निकलकर सुन्दरनगरी की ओर गया था. जब वह जी-4 ब्लॉक पहुंचा तो वहां कुछ लड़कों ने उसे रोक लिया. लडकों ने चोर समझकर उसे खंभे से बांध दिया और उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे. जब वाजिद शाम को करीब 6 बजे घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका बेटा बुरी तरह घायल अवस्था में घर के दरवाजे पर पड़ा हुआ है. उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे.

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 1.5 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी का खुलासा, तीन आरोपियों पर केस दर्ज।

 

ईसर ने अपने पिता को बताया कि उसे जी-4 ब्लॉक सुंदर नगरी के पास कुछ लड़कों ने रोक लिया था. उसे खंभे से बांध दिया और कुछ देर तक लाठियां से उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट के बाद मौके से हमलावर फरार हो गए. ईसर ने कुछ लडकों की पहचान अपने पिता को बताई.

यह भी पढ़ें 👉  22 साल बाद पाटकोट में फिर से शुरू हुआ सिंचाई नहर निर्माण, कृषि भूमि को मिलेगा नया रंग

 

 

उसने बताया कि कुछ देर बाद मौके से पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे पर बिठाकर घर ले आया था. पिता वाजिद ने बताया कि घर आने के एक घंटे बाद ईसर ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीवी अस्पताल में रखवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.