रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
रामनगर बीती रात तीन युवक स्कूटी के द्वारा मोहन से रामनगर की तरफ आ रहे थे कि तभी धनगढ़ी के पास बाघ ने तीनों युवकों पर हमला कर दिया जिसमें दो युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई वहीं तीसरे युवक नफीस को बाघ खींच कर जंगल की ओर ले गया। वही बीती रात वन विभाग और पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें आज सुबह उस युवक नफीस के शव को धनगढ़ी के पनोद नाले के पास विभाग द्वारा बरामद कर लिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। वही शव को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
वही नफीस के भाई ने बताया कि मेरा भाई काम के सिलसिले में मोहन की तरफ गया था। वहीं वन राज्य बोर्ड के सदस्य मयंक तिवारी ने बताया कि यह बहुत बड़ी क्षति हुई है और विभाग को पीड़ित परिवार से पूरी सहानुभूति है अग्रिम कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।