उधम सिंह नगर जरा हटके रामनगर रूद्रपुर

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश हेतु गोसदनों की स्थापना एवं संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।

Spread the love

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश हेतु गोसदनों की स्थापना एवं संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रूद्रपुर जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश हेतु गोसदनों की स्थापना एवं संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में गोसदनों के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर ली गयी है, उनका दस दिन के भीतर डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि शासन को प्रेषित जा सकें। उन्होंने पानी, चारा गौदाम, लेबर तथा मैनेजमेंट रूम, बायोगैस संयत्र आदि को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर की चेतावनी: ADM ने कहा – कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई।

 

 

उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन क्षेत्रों में गौशाला निर्माण किया जाना है, उसके 05 किमी0 के एरिया में यदि कही सरकारी भूमि उपलब्ध हो तो उसको चिन्हित कर चारा आदि के लिये आरक्षित कर लिया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बीमार पशुओं के ईलाज हेतु भी समुचित कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होने एसडीएम, नगर आयुक्त व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गौशाला निर्माण हेतु चिन्हित की गई भूमि के अतिरिक्त और भी भूमि चयनित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर गोसदन शरणालय का निर्माण किया जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  "भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य"

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, राकेश चन्द्र तिवारी, गौरव पाण्डेय, गौरव चटवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी पाण्डे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।
————————————–
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर, फोन नं0-05944-250890

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू