जरा हटके रामनगर

हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं विकास पर आधारित  एक प्रोग्राम का ग्रेट मिशन स्कूल, भरतपुरी,  में आयोजन किया गया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

 

 

पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम नारी सेवा समिति, उत्तराखण्ड के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं विकास हेतु कुमायूँ मण्डल नैनीताल के ग्रेट मिशन स्कूल, भरतपुरी, रामनगर के प्रांगण में उत्तराखण्ड के पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों डांस एवं ड्रामा का आयोजन नारी सेवा समिति के कलाकारों द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भूवन डंगवाल, श्रीमती बिमला आर्या, श्रीमती कमला ढोडियाल सभासद एवं श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव प्रबन्धक ग्रेट मिशन स्कूल के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। संस्था की अध्यक्ष सरोज हर्ष ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर विषय पर परिचर्चा एवं प्रचार प्रसार भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड अकैडमी ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, दोनों टीमों ने सेमीफाइनल तक पहुंच बनाई

 

 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने संस्था द्वारा किये जो रहे कार्यक्रमों की प्रसंसा की और इससे हिमालय की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण सर्वधन एवं विकास में हमेशा योगदान दे रही नारी सेवा समिति के कार्यों की सराहना की। संस्था के कार्यक्रम निर्देशक तरूण पाण्डेय ने बताया कि विगत 20 दिनों से हिमालय की लोक संस्कृति पर आधारित पारम्परिक लोक कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। तदोपरांत आज भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हंसी देवी और मंजु देवी को मिला प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ।

 

 

नारी सेवा समिति द्वारा हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं विकास हेतु पारम्परिक एवं पौराणिक लोक कलाओं एवं विधाओं पर निम्न कार्यकमों की सुन्दर मंचीय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का निर्देशन सरोज हर्ष एवं सहायक निर्देशन तरुण पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रमों का मंच संचालन हेमत बिष्ट वरिष्ठ उद्घोषक द्वारा किया गया।