"Tragic Incident: Snake Bites Sleeping Siblings at Home, Admitted to Hospital in Critical Condition" 
उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम सितारगंज

सोते समय सांप के काटने से हुई 13 साल के बच्चे मौत।

Spread the love

सोते समय सांप के काटने से हुई 13 साल के बच्चे मौत।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

एक दुखद घटना के बाद, सितारगंज क्षेत्र में एक बच्चे की मौत हो गई जिसने घर में सोते समय एक सांप के काटने का सामना किया था। घटना के अनुसार, सितारगंज निवासी हरेंद्र सोमवार रात को अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। उनके साथ 13 साल के बेटे पारित कुमार भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  लाल किले के पास धमाके के बाद उत्तराखंड सतर्क, राज्यभर में बढ़ाई गई सुरक्षा

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात के डेढ़ बजे करीब, सोते समय हरेंद्र के पैर में एक सांप ने काट लिया। बच्चे की चीख से हरेंद्र के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जाने का निर्णय लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, उनके बेटे की दशा खराब हो गई और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने भीमताल से एक शराब तस्कर को 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा बेतालघाट से 01 तस्कर को 02 पेटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

परिवार के पास उपचार के लिए जाते समय ही बच्चे की मौत ने परिवार को गहरी शोक में डाल दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है और मृतक के शव को अधिकारिक प्रक्रिया के लिए भेजा है।