उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी एवं सर्पदुली रेंज के द्वारा धनगढ़ी परिसर में संयुक्त रूप से हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Spread the love

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी एवं सर्पदुली रेंज के द्वारा धनगढ़ी परिसर में संयुक्त रूप से हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी एवं सर्पदुली रेंज के द्वारा धनगढ़ी परिसर में संयुक्त रूप से हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों, महिलाओं तथा प्रकृतिविदों तथा पर्यावरण प्रेमी व्यक्तियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हाथी की विशेषताओं एवं उसके व्यवहार के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें मानव- हाथी संघर्ष के न्यूनीकरण के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: निष्पक्ष मतगणना के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर।

 

 

हाथी के संरक्षण एवं हाथी के पारिस्थितिकीय तंत्र में महत्व के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को कार्बेट इन्टरप्रिटेशन सेण्टर का भ्रमण व अवलोकन कराया गया तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के हाथियों पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई। उक्त फिल्म की सभी के द्वारा काफी सराहना की गई। उक्त कार्यक्रम में हाथियो को उनके पसंदीदा फल, सब्जी आदि का भोजन भी कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन।

 

 

इस दौरान कार्यक्रम में अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व, बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी / सर्पदुली, ए०जी० अंसारी, प्रकतिविद्, गिरीश धस्मान, पर्यावरणविद्, प्रकाश राम, उपराजिक, हीरा सिंह मेहरा, उपराजिक, धर्मपाल सिह नेगी, वन दरोगा, सरत सिंह बिष्ट, वन दरोगा, प्रमोद कुमार सत्यवली, वन आरक्षी आदि उपस्थित रहें ।

यह भी पढ़ें 👉  टेढ़ा गांव की कमान अब लक्ष्मी रावत के हाथ, अंजू बिष्ट को दी करारी शिकस्त🔸