Highway Horror: Bus Overturns in Brave Scooter Rescue Attempt, Elicits Panic
क्राइम देहरादून

हाईवे पर स्कूटी सवार को बचाने में 57 यात्रियों से भरी बस पलटी, हाईवे पर मच गई चीख पुकार, शीशे तोड़कर निकाले गये यात्री।

Spread the love

हाईवे पर स्कूटी सवार को बचाने में 57 यात्रियों से भरी बस पलटी, हाईवे पर मच गई चीख पुकार, शीशे तोड़कर निकाले गये यात्री।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

देहरादून दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रविवार शाम यूपी रोडवेज की एक बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकलवाया। घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने क्रेन से बस को सीधा करने के बाद रोड से हटवाया और यातायात को सुचारू कराया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, ऑटो चालक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद डिपो की बस करीब 57 यात्रियों को लेकर हरिद्वार आई थी। कनखल में होटल खान देवड़ा के पास पहुंचते ही अचानक एक स्कूटी बस के सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। रफ्तार तेज होने के चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव सुरक्षा के बीच नशे के सौदागर सलाखों के पीछे, एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सफल

 

सूचना मिलते ही एसओ कनखल नितेश शर्मा थाने से उपनिरीक्षक भजराम चौहान व पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फौरी तौर पर यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बस के आगे और पीछे के शीशे तोड़े और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर प्रशासन सख्त

 

एसडीएम पूरण सिंह राणा, सीओ यातायात राकेश रावत और सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू आप्रेशन की जानकारी ली। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।