उधम सिंह नगर काशीपुर जरा हटके

अतिक्रमण के खिलाफ रतन सिनेमा रोड और तहसील रोड पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की गई।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – सम्पादक

काशीपुर में हाईकोर्ट के आदेश पर रतन सिनेमा रोड और तहसील रोड पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे अभियान को अतिक्रमणकारियों द्वारा लगाए जा रहे पलीते के मद्देनजर प्रशासन द्वारा आज एक बार पुनः अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों पर जेसीबी भी गरजी। आज काशीपुर में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और नगर आयुक्त विवेक राय के संयुक्त नेतृत्व में नगर निगम, राजस्व प्रशासन की टीम ने तहसील रोड से महाराणा प्रताप चौक तथा और सिनेमा रोड पर सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों के द्वारा प्रशासन के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान का विरोध भी किया गया। प्रशासन के आगे व्यापारियों की एक भी नहीं चली।

यह भी पढ़ें 👉  हंसी देवी और मंजु देवी को मिला प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ।

 

 

 

इस दौरान प्रशासन की टीम के द्वारा अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काशीपुर को उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में रतन सिनेमा रोड तथा तहसील रोड पर स्थानीय लोगों के द्वारा अस्थाई रूप से किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल सम्पादन हेतु जिला मुख्यालय स्थित, दीवानी न्यायालय परिसर में, जिला बार संघ, आ टी ओ, एवं पुलिस विभाग, इंश्योरेंस कंपनियों, बैंक के साथ विशेष बैठक की गई।

 

 

लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण को पुनः स्थापित किया जाता है इसी क्रम में आज जेसीबी से अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को कठोर कार्यवाही करते हुए जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। वही सामान के जब्तीकरण की कार्यवाही भी की गई है और उन पर जुर्माना भी बढ़ाया गया है।