अल्मोड़ा जरा हटके

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हूई आयोजित।

Spread the love

अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

अल्मोड़ा  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी लेवल 01 तथा लेवल 02 के अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक शिकायतों को पोर्टल में स्वयं पढ़ा, तथा अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि शिकायतकर्ता से फोन पर जरूर बात करें तथा उसकी समस्या का निदान करने की भी कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें 👉  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का अभियान: कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन।

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा सीएम हैल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में हुई कार्यवाही की समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दर्ज शिकायतों को प्रत्येक दिन अपनी लॉगिन आईडी में देखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर दर्ज शिकायत पर की गयी कार्यवाही से अवगत कराया जाय साथ ही लंबित शिकायतों में समयबद्धता का ध्यान में रखते हुये उनका निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में त्वरित न्याय: दिव्यांग पिंटू सागर को मिला नया ई-रिक्शा

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।