रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज में भोजपुर गंगा घाट पर नहाने गए चार दोस्तों में तीन गहरे पानी में डूब कर लापता हो गए। दोस्तों को डूबता देख युवक चिल्लाने लगा। ग्रामीणों ने गंगा में कूदकर खोजबीन की। मौके पर दो गांव के लोगों की भीड़ लग गई। घटना से परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। करीब ढाई घंटे में तीनों शव बरामद हो गए। परिजन शव घर ले गए।
थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर रुस्तमपुर निवासी उजैव (19) पुत्र इरशाद गांव के ही दोस्त जोहेब अली (15) पुत्र शाहिद अली, अशरफ (11) पुत्र आशिफ व समीर (17) पुत्र सगीर के साथ मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गंगा नहाने के लिए भोजपुर गांव स्थित घाट पर गए थे। राजा भोज के किले के सामने घाट पर उजैव, जोहेब व अशरफ ने नहाने के लिए गंगा में छलांग लगाई। समीर कपड़े उतार रहा था। तभी गंगा नहा रहे उजैव, जोहेब व अशरफ गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे।