जरा हटके नैनबाग

जनजाति सेवा मण्डल संस्था के सचिव मयंक बिजल्वाण ने 20 बच्चों को किए वस्त्र वितरित।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

नैनबाग- नैनबाग के खरसोन गांव में जनजाति सेवा मण्डल संस्था के सचिव मयंक बिजल्वाण ने आज 20 बच्चों को वस्त्र वितरित किये। वहीं जनजाति सेवा मण्डल के सचिव मयंक बिजल्वाण ने जेनेट मैम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेनेट मैम का जनजाति सेवा मंडल को सदैव सहयोग रहता है। मयंक बिजल्वाण ने कहा कि वह हमेशा अपने पिताजी स्व. टीकाराम शर्मा के सिद्धांतों पर चलते हैं और उनके दिखाए गए मार्गों पर हमेशा चलता रहूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को मिलेगा वैश्विक बाजार, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए रणनीतिक निर्देश

 

 

कहा कि जिस तरह से मेरे स्वर्गीय पिताजी ने समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है। मैं भी इसी तरह से समाज के क्षेत्र में अपना योगदान दूंगा। और आगे भी इस तरह से गरीब तबके के लोगों के लिए सेवा के सदैव आगे रहूंगा। साथ ही आपको बताते चले कि वरिष्ठ समाजसेवी स्व. टीकाराम शर्मा द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रयास किये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

 

 

समाज के क्षेत्र में वह हमेशा अग्रणी रहते थे। स्व. टीकाराम शर्मा ने गरीब बच्चों को शिक्षा के जागरूक कर उनकी मदद की है। प्रशिक्षण के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को समाज और शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।