उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल रामनगर

बिजरानी और ढिकाला जोन में फिर शुरू हुई हाथी सफारी . कार्बेट में हाथी सफारी का शुभारंभ, पर्यटकों में उत्साह

Spread the love

बिजरानी और ढिकाला जोन में फिर शुरू हुई हाथी सफारी
. कार्बेट में हाथी सफारी का शुभारंभ, पर्यटकों में उत्साह

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन तक योजनाओं की पहुंच: 17 दिसम्बर से 45 दिन का राज्यव्यापी अभियान

 

दिनांक-18.12.2025 की दोपहार बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन तथा ढिकाला जोन में हाथी सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी गयी है। हाथी सफारी के लिए 02 घण्टे का समय निर्धारित किया गया है। प्रातः एवं सांय की कुल दो पालियों में हाथी सफारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. का सख्त प्रहार — हाईवे पर स्टंटबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई, थार चालक हिरासत में, वाहन सीज, लाइसेंस निरस्त

 

 

 

हाथी सफारी के लिए भारतीय पर्यटक हेतु रु० 1000 तथा विदेशी पर्यटक के लिए रु0 3000 शुल्क निर्धारित है। पर्यटकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित ट्रैक पर ही सफारी की जायेगी।