उत्तरायणी मेला 2026 की तैयारियों को मिली रफ़्तार—डीएम की अध्यक्षता में पहली बैठक संपन्न
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बागेश्वर। उत्तरायणी मेला 2026 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने मेले को अधिक आकर्षक, भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि इस बार उत्तरायणी मेले को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को समय रहते अपनी कार्ययोजना तैयार करने और समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए।
मेला परिसर में एकरूपता लाने पर जोर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि—
-
मेले की संपूर्ण सज्जा एकरूप हो,
-
सभी दुकानों पर समान फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएँ,
-
सभी स्टॉल आकर्षक ढंग से एक समान स्वरूप में स्थापित किए जाएँ।
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था मेले की भव्यता और सौंदर्य में वृद्धि करेगी।
सफाई, व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
नगर पालिका को मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही—
-
मुख्य स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट,
-
पर्याप्त डस्टबिन,
-
ठंड से राहत के लिए अलाव,
-
स्थाई शौचालयों में कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।
जल, विद्युत व यातायात व्यवस्थाओं के लिए विशेष निर्देश
-
जल संस्थान को अतिरिक्त स्टैंडपोस्ट स्थापित कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने,
-
विद्युत विभाग एवं उरेडा को मेले में निर्बाध बिजली आपूर्ति,
-
परिवहन विभाग को यातायात और पार्किंग प्रबंधन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मेले के दौरान डीजल-पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा गया।
साथ ही, मेले के लिए प्रस्तावित अस्थायी पुलों के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।
“उत्तरायणी मेला बागेश्वर की पहचान” — शिव सिंह बिष्ट
दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तरायणी मेला बागेश्वर की सांस्कृतिक पहचान है। इसे भव्य बनाने में सभी विभागों के साथ स्थानीय जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी व जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी आदित्य रत्ना, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहे।







