
राजस्थान के पुष्कर में ब्रह्मा जी की पूजा कर उत्तराखंड के लिए मांगी खुशहाली
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
अजमेर, राजस्थान। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को तीर्थराज पुष्कर की पावन भूमि पर स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री ब्रह्मा जी मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रजापिता ब्रह्मा जी से उत्तराखंड राज्य व समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर सदियों से सनातन संस्कृति, तप, योग और आध्यात्मिक ऊर्जा का मुख्य केंद्र रहा है। उन्होंने बताया कि यहां का पवित्र वातावरण हर आगंतुक को दिव्यता, शांति और आध्यात्मिक उर्जा से भर देता है।






















